Thu. Feb 6th, 2025

सिद्धार्थनगर – “अमरगढ़ बलिदान महोत्सव 2021” को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक..

सिद्धार्थनगर 17 नवम्बर 2021

सिद्धार्थनगर – “अमरगढ़ बलिदान महोत्सव 2021” को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक..blank blank

सिद्धार्थनगर – प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में “अमरगढ़ बलिदान महोत्सव 2021” को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने सभी नोडल अधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्थल अमरगढ़ शहीद स्थल, माली मैनहा डुमरियागंज में “अमरगढ़ बलिदान महोत्सव 2021” का शुभारम्भ दिनांक 26 नवम्बर 2021 से दिनांक 28 नवम्बर 2021 तक प्रस्तावित है।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिसको जो भी दायित्व निर्धारित किये गये हैं उसका समय से व निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

उपरोक्त बैठक में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक डी0आ0डी0ए0 सुरेन्द्र गुप्त, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार योगेन्द्र लाल भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

You Missed