Fri. Apr 4th, 2025

सिद्धार्थनगर :- आगमी त्यौहार को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के सम्बन्ध में पीस कमेटी मीटिंग हुई सम्पन्न..

सिद्धार्थनगर 19 जुलाई 2021

सिद्धार्थनगर :- आगमी त्यौहार को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के सम्बन्ध में पीस कमेटी मीटिंग हुई सम्पन्न..blank blank

ईदु-उल जुहा (बकरीद) त्यौहार को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के सम्बन्ध में पीस कमेटी एवं जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए जनप्रतिनिधियों/संभ्रान्त नागरिको,
उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों व जनपद स्तरीय अधिकारियों को बकरीद त्यौहार को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु समस्त थानाध्यक्षों द्वारा आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठकों में थानाध्यक्षों द्वारा दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा प्रंशसा की गयी। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि छोटी से छोटी बातों पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। नगरपालिका/नगर पंचायत के अधि0अधिकारी सुनिश्चित कर ले कि ईदगाह/मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा दिया जाये। ईदु-उल जुहा की नमाज जिन जिन मस्जिदों में अदा की जाती है उसके आस-पास कोई भी अवारा पशु न घूमने पाये, जिससे बकरीद की नमाज पढ़ने वाले मुस्लिम भाइयों को कोई भी असुविधा न होने पायें।

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित संभ्रांतगणो से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए बकरीद का त्यौहार मनाये। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि ईदु-उल जुहा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने समस्त एस0डी0एम0, क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि ईदु-उल जुहा के त्यौहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु किसी भी प्रकार की कठिनाई नही आनी चाहिए। सभी हिन्दू व मुस्लिम भाई अमन और चैन से त्यौहार मनाये, एक दूसरे से गले मिले।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिया कि नमाज अदा करने के समय बिजली की आपूर्ति बनी रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा चालू रहनी चाहिए।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए हम किसी स्तर से कोई भी कमी नही रखेंगे। पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि ईदु-उल
जुहा का त्यौहार एक दूसरे से मिलने का त्यौहार है। सारे गिले शिकवे दूर
करके एक दूसरे से गले मिलना चाहिए। हिन्दू हो या मुस्लिम हो दोनो को ऊपर वाले ने एक समान बनाकर भेजा है। समाज में मात्र एक प्रतिशत लोग गलत धारणा रखते हुए गलत सोचतें है। पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को पिछले पांच वर्ष पुराने त्योहार रजिस्टर चेक करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के दूर-दराज से आये हुए संभ्रात नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि गलत प्रवृत्ति के लोगों को किनारा करके आपस में प्रेम भाव से ईदु-उल जुहा का त्यौहार मनाये।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)सीताराम गुप्ता द्वारा किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने समस्त अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, एवं संभ्रान्त नागरिकों का आभार प्रकट किया। जनपद के संभ्रान्त नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ईदु-उल जुहा का त्यौहार मनाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी और कहा कि हमारा जनपद शान्तिप्रिय जनपद है।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, अपर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जे0ए0 रामकेवल, एवं संभ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Related Post