सिद्धार्थनगर 04 सितम्बर 2021
सिद्धार्थनगर – आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छता अभियान के संबध में हुई समीक्षा बैठक
News17 india editer in chief vijay kumar mishra..
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा एवं स्वच्छता अभियान के संबध में आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती गोविन्द राजू एन.एस. की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती गोविन्द राजू एन.एस. ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि दिनांक 07 सितम्बर 2021 से 15 सितम्बर 2021 तक चलने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ले। जहां कही भी पानी इकट्ठा हो वहां पर दवाओं का छिड़काव कराने का निर्देश गया।
आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती गोविन्द राजू एन.एस. ने निर्देश दिया कि टीम बनाकर डोर-टू-डोर सर्वे कराकर बुखार से ग्रसित रोगियो की जांच करे। प्रत्येक टीम में आशा व आंगनबाड़ी अवश्य रहे।
आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती गोविन्द राजू एन.एस. ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जिला अस्पताल में आने वाले बुखार रोगियों का डेंगू तथा कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो में साफ-सफाई तथा एन्टीलारवा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिस घर पर सर्वे हो जाये उस घर पर पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्डो को मासइक्रोप्लान भेजने का निर्देश दिया गया। सभी टीमो को आवश्यक प्रपत्र देने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 नीना वर्मा, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नाराण मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।