सिद्धार्थनगर 06 सितम्बर 2021
सिद्धार्थनगर – आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती. जिलाधिकारी व सीएमओ के साथ जिला सयुंक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती गोविन्द राजू एन.एस. द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी के साथ जिला सयुंक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती गोविन्द राजू एन.एस. द्वारा एमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, अल्ट्रा साउण्ड, सीटीस्कैन, डेंगू वार्ड, प्रसूति कक्ष, आक्सीजन प्लान्ट, ब्लड बैंक के साथ पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, जल जमाव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती गोविन्द राजू एन.एस. ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को साफ-सफाई के साथ स्थायी कूड़ा फेकने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डा0 सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 नीना वर्मा, अनूप यादव तथा अन्य संबधित उपस्थित थे।