Sat. Feb 1st, 2025

सिद्धार्थनगर :- उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद पर हुए प्रोन्नति,एसपी ने स्टार लगाकर पद/रैंक के गोपनीयता की दिलाई शपथ…

सिद्धार्थनगर–दिनांक 07.05.2022

सिद्धार्थनगर :- उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद पर हुए प्रोन्नति,एसपी ने स्टार लगाकर पद/रैंक के गोपनीयता की दिलाई शपथ…

सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 07.05.2022 को पुलिस अधीक्षक, कैम्प कार्यालय जनपद सिद्धार्थनगर में डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नति हुए बलजीत राव और धर्मेन्द्र यादव, निर्मला यादव, अजय यादव,अभिषेक सिंह को एक अतिरिक्त पीली धातु का स्टार लगाकर निरीक्षक पद पर, पद/रैंक के गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, तथा प्रोन्नत निरीक्षकगण से क्षेत्र में अपना कार्य पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व सच्चे लगन से करने हेतु प्रेरित किया गया। उप-निरीक्षक बलजीत राव, धर्मेन्द्र यादव, निर्मला यादव, अजय यादव, अभिषेक सिंह प्रोन्नत होकर निरीक्षक हो गये है |

Related Post