पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 03-04-2021
सिद्धार्थनगर / एक अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व सुरेन्द्र चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण में व रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 अजय कुमार सिंह यादव मय हमराह हे0का0 सतीश तिवारी जो रात्रिगस्त में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमन्चा व कारतूस लिए हुए ग्राम सोहना से बभनी मार्ग पर जा रहा है । इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुचंकर अभियुक्त मुसीबत अली उर्फ चिनकू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम मुबारकपुर फलफली थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को दिनांक 02.04.2021 समय 21.45 बजे रात्रि को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मुसीबत अली उर्फ चिनकू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम मुबारकपुर फलफली थाना त्रिलोकपुर, सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी-*
01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 अजय कुमार सिंह यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
2. हे0का0 सतीश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
( न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)