सिद्धार्थनगर:- एडवोकेट व समाजसेवी जयशंकर मिश्राजी के द्वारा 2565-वीं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये.
आज दिनांक 26 मई 2021 दिन बुधवार 2565 वी बुद्ध पूर्णिमा वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर मुख्यालय मेन चौराहे पर स्थित राजकुमार सिद्धार्थ की मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्पार्चन करते हुए जयशंकर प्रसाद मिश्र एडवोकेट जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर एवं अशोक मिश्र एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली मूलनिवासी जनपद सिद्धार्थनगर अपने वक्तव्य में उक्त अधिवक्ताओं ने कहा भगवान बुद्ध का अस्थि कलश राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली से कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर स्थानांतरित कर स्थापित किया जाए जिससे अध्यात्म पूजन अर्चन सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके भगवान बुद्ध जन्म संबोधी परिनिर्वाण तीनों प्राप्त करने का दिन एक ही था वैशाख पूर्णिमा जिसे बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं एवं उक्त तीनों भगवान बुद्ध ने वृक्ष के नीचे ही प्राप्त किया वर्तमान करो ना महामारी को देखते हुए बरगद पीपल इत्यादि वृक्ष रोपण अधिक से अधिक किया जाए जिससे जनसामान्य शुद्ध वायु ग्रहण कर सके समस्त सम्मानित नागरिकों को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं बुद्धम शरणम गच्छामि धम्मम शरणम गच्छामि संघम शरणम गच्छामि।
(सिद्धार्थनगर से एडवोकेट जयशंकर मिश्रा जी की रिपोर्ट..)