Sun. Jan 5th, 2025

सिद्धार्थनगर – एनडीआरएफ टीम ने उपजिलाधिकारी बांसी के साथ राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवो व तटबन्धो का किया निरीक्षण..

सिदार्थनगर-03/09/2021

सिद्धार्थनगर – एनडीआरएफ टीम ने उपजिलाधिकारी बांसी के साथ राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवो व तटबन्धो का किया निरीक्षण..blank blank blank

News17 india editer in chief vijay kumar mishra

जिला सिद्धार्थ नगर मे कलेक्टर महोदय के पहल पर एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। जिसके अंतर्गत जिला सिद्धार्थ नगर में तैनात एनडीआरएफ टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के संवेदनशील एवम अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेकर हर संभव मड्डपहुँचना शुरू कर दिया है, इसी के अंतर्गत आज दिनांक 03/09/2021 एनडी आरएफटीम ने बोट द्वारा तहसील बांसी में राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवों मियां जोत, गोथवा, मझवन कला, मऊ , मैचुका,गधवा घाट, गदरैया, महूनवा, हड्डा गांवों का उपजिलाधिकारी जग प्रवेश (आईएएस) व प्रशासन के अन्य कार्मिकों के साथ दौरा कर वहाँ की स्तिथि का जायाजा लिया और रैकी के दौरान बाढ़ क्षेत्रों का उपजिलाधिकारी बांसी ने एनडीआरएफ टीम के साथ गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लिया,एवंम बाढ़ से होने वाले समभावित समस्याओं के बारे में जानकारी दीया गया तथा एनडीआरएफ टीम के साथ तहसीलदार सदर ,आपदा सलाह कार, लेखपाल,व अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Post