सिद्धार्थनगर:- दिनांक 19.05.2021
सिद्धार्थनगर के पीआरवी कर्मियों द्वारा गॉव में आयी बारात में मार-पीट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅच कर झगड़े को शान्त करवाकर शान्तिपूर्वक वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न करवाया
यू0पी0-112 सिद्धार्थनगर के पीआरवी-1502 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के पीआरवी कर्मियों द्वारा गॉव में आयी बारात में मार-पीट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅच कर झगड़े को शान्त कराया गया, जिससे शान्तिपूर्वक वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया, ग्रामवासियों द्वारा पीआरवी के कार्य, व्यवहार एवं सूझ-बूझ की सराहना की गयी।
दिनांक 18.05.2021 को समय 22.29 बजे कालर निवासी ग्राम-भरवलिया कला थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ने बताया कि गॉव में बारात आयी हुई है, हंसराज चौकीदार ने किसी बात डॉट दिया तो बहुत लोग चौकीदार से झगड़ा कर रहे हैं, डण्डे से मारे हैं, घायल है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर देखा गया कि दो पक्षों में बारात में नाचने को लेकर झगड़ा हुआ है। पीआरवी कर्मियों द्वारा बड़ी सूझ-बूझ से बरातियों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर झगड़े को शान्त कराया गया, जिससे शान्ति पूर्वक वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया। थाना खेसरहा से आरक्षी अजीत यादव व संजीव यादव के आने पर घटनास्थल उनके सुपुर्द किया गया। ग्रामवासियों द्वारा पीआरवी के कार्य, व्यवहार एवं सूझ-बूझ की सराहना की गयी।
*ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी गण*-
कमाण्डरः- अरविन्द कुमार
सबकमाण्डरः- बिन्द कुमार
पीआरवी पायलटः- राम कीरत मिश्रा
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)