Mon. Jan 6th, 2025

सिद्धार्थनगर-चिल्हिया कस्बा में 07माह के भीतर एक ही सड़क पर खर्च की गई 02बार धनराशि

blank

सिद्धार्थनगर- 30 जुलाई 2024

सिद्धार्थनगर-चिल्हिया कस्बा में 07माह के भीतर एक ही सड़क पर खर्च की गई 02बार धनराशि.

चिल्हिया कस्बा में सीसी रोड के ऊपर 07 माह के भीतर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करा दिया गया दूसरी बार काली गिट्टी से लेपन

सिद्धार्थनगर- पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक ही सड़क का भीतर दो बार निकाला टेंडर/जिम्मेदारों द्वारा जमकर किया गया सरकारी धन का दुरुपयोग

सिद्धार्थनगर। चिल्हिया पलटा देवी मार्ग के चिल्हिया कस्बा में जल जमाव होने के कारण 550मीटर सीसी रोड का निर्माण कार् कराया गया था। उसी पर पीडब्ल्यूडी सि0नगर के द्वारा 07 माह भीतर ही दूसरी कार्यदाई संस्था द्वारा काली गिट्टी से सीसी रोड के ऊपर लेपन कार्य करा दिया गया।

उक्त मार्ग के बारे में जब जिलाधिकारी सि0नगर से मीडिया द्वारा संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है,इसकी गहनता से जांच करवाकर आख्या देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। जैसे ही जांच की आख्या रिपोर्ट आयेगी हम दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे,यदि जांच रिपोर्ट संतोषजनक नहीं होगा तो हम स्वयं जाकर वहां के स्थानीय लोगों से मिलकर स्थलीय निरीक्षण करूंगा,यदि जांच रिपोर्ट में सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सिद्ध पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जायेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *