सिद्धार्थनगर- दिनांक 07/09/2021
थाना कोतवाली-सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर – चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
डा0 यशवीर सिहं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व श्रीकृष्ण देव सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 सि0नगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही –
आज दिनांक 07/09/2021 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 202/2021 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण को थाना को0 सिद्धार्थनगर टीम द्वारा 03 चोर को चोरी का पैसा 10000/- रुपया व 02 अदद चाकू के साथ महरिया ढाला से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 203/2021 व 204/2021 धारा 4/25 आयुध अधि0 व मु0अ0सं0- 202/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 में न्यायालय / जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1-गुड्डू उर्फ साजिद पुत्र अमीन उस्मानी सा0 ब्लाक न0-49 कमरा न0- 572 काशीराम आवास थाना व जिला सि0नगर ।
2-सुहेल खान पुत्र स्व0 कल्लू खान सा0 बुद्धनगर पिठनी खुर्द थाना व जिला सि0नगर ।
3-मन्टू उर्फ इरशाद पुत्र झिन्नू सा0 नरकटहा मो0 इशानगर थाना को0 बांसी जनपद सि0नगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1-उ0नि0 अजय सिहं थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-उ0नि0 चन्दन थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3-उ0नि0 राकेश त्रिपाठी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर।
4-उ0नि0 हरेन्द्रनाथ राय प्रभारी चौकी जेल रोड थाना को0 सि0नगर जनपद सि0नगर ।
5-का0 दीपक गौड थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
6-का0 पंचम यादव थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।