सौजन्य से-के सी चौधरी
विकाशखण्ड- बेलहर/संतकबीरनगर
सिद्धार्थनगर जनपद से जंगलदशहर होते हुए जनपद संत कबीर नगर मुख्यालय को जाने वाले मार्ग पर पानी भर जाने के कारण आवागमन हुआ ठप किसानो की फसल पानी में डूबने से अन्नदाता की फसलों पर लगाई गई जमापूंजी पर मंडराया संकट का खतरा।
संतकबीर नगर जिले के विकास खंड बेलहर कला से होकर गुजरने वाली नदियों नालों का कहर जारी है रूक रूक कर बरसात हो रही है पर आमी नदी का जलस्तर लगातार बढता ही जा रहा है।बढते जलस्तर के चलते आधा दर्जन गांव पानी से पूरी तरह घिर गएं हैं। जल स्तर बढने से सिद्धार्थनगर जनपद से जंगलदशहर होते हुए जनपद संत कबीर नगर मुख्यालय को जाने वाले मार्ग पर पानी भर जाने के कारण आवागमन ठप हो गया। हाल ही मे एक युवक की डूबने से मौत भी हो गई है । इस लिए बेलहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने रास्ते पर बैरिकेटिंग करवा दिया था ।
बेलहर क्षेत्र में बहने वाली आमी नदी और बुध्दा तथा गोयडा नाले का जलस्तर लगातार बढता ही जा रहा है ।जिसके चलते दो दर्जन से अधिक गांव के किसानों का हजारों एकड से अधिक धान की फसल पूरी तरह डूब गया है।बढते जलस्तर के चलते आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ के पानी से पूरी तरह से घिर गएं हैं नन्दौर से रूधौली मार्ग छपिया पुल के बगल सडक पर पानी चढने के कगार पर है आमी नदी के बढने से औरहिया मंझरिया मदरहा ,करदहा कटया जल्लहिया आदि आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों के खेत जलमग्न हो गए हैं जिसके चलते संम्पर्क मार्ग पर पानी भर गया है जिसके चलते लोगो को रोज मर्रा की जरूरत के सामान उपलब्ध कराने में कठिनाई हो गई है।आमी नदी का जलस्तर बढने के कारण कैथवलिया ,भेलाखर्ग ,दरही ,जंगल दशहर ,लौकी बेलवा सेगर करमहिया ,बैरिहवा ,किठूरी आदि गांव बाढ की चपेट में आ गएं हैं। किसानों के फसलों पर नदियों का कहर जारी है जबकि बुध्दा नाले का जलस्तर बढने से औरहिया मंझरिया,मदरहा,करदहा राजेबोहा सुरसा चमनजोत ,अगियौना ,तिलहवा ,जल्लहिया ,हसवापार ,जोलहपुरवा ,गोपालपुर आदि गांव बाढ की चपेट में आ गएं हैं।जिसके चलते इन गांवों का जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है।अगर इसी तरह से जलस्तर बढता रहा तो स्थिति और भयावह हो सकती है।इन गांव के ग्रामीण दहशत में है ।ग्रामीण रात भर डरकर रतजगा कर रहें हैं कि कही अचानक नदी और नाले का पानी गांव में न घुस जाए।
अगर ऐसे जलस्तर बढता रहा तो नन्दौर से रूधौली मार्ग भी हो जाएगा बंद।पडरिया पुल और छपिया पुल के पास रैनकट के बडे बडे गढ्ढे दिखाई देने लगे हैं
अभी हाल ही मे मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने भी बाढ प्रभावित गांवो का हाल जाना ।
क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित किसानों की माँग है कि हमारी फसल छति ग्रस्त हो गई है हम लोगों की शासन प्रशासन से मांग है कि हमारी फसल जो जलभराव से क्षतिग्रस्त हुई है सरकार हम सभी किसानों की मदद करे । जिससे हम सभी किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हो सके।