सिद्धार्थनगर : जर्जर सड़क व जल निकासी को लेकर जिलाधिकारी व रेलवे अधिकारियो को पत्र भेजकर समस्या का समाधान करने की मांग की है….
News 17 india -July 18, 2021
जर्जर सड़क व जल निकासी को लेकर भेजा पत्र..
बढ़नी सिद्धार्थनगर – लगातार हो रही बारिश होने कारण सड़को पर जलजमाव होने से कल्लन डिहवा जाने वाला मार्ग जर्जर हो जाने से राहगीरो के लिए मुसीबत बन चुका है । जिसे लेकर वार्ड के लोगो ने जिलाधिकारी व रेलवे अधिकारियो को पत्र भेजकर समस्या का समाधान करने की मांग की है । नगर पंचायत वार्ड नम्बर 7 कल्लन डिहवा पर जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता है जो इस समय जर्जर की अवस्था में है । हल्की सी बारिश में उक्त मार्ग पर जलजमाव देखने को मिल रहा है समाजवादी पार्टी निवर्तमान जिला अध्यक्ष युथ विग्रेड के जावेद खान बताया की हम वार्ड वासियो को निकलने के लिए रेलवे द्वारा दिया गया है । सड़क बहुत खराब व जर्जर अवस्था में है । वार्ड का पानी नही निकल पाता है जोकि पानी वार्ड वासियो के खेतो में आये दिन भरा रहता है । नेपाल का सारा पानी आकर वार्ड न0 7 बढ़नी ख़ास में लोगो के घरो में पहुच जाता है । जलजमाव होने के कारण बीमारियो का सामना करना पड़ता है ।ऐसी दशा में जल निकासी व सड़क एम् महत्वपूर्ण उद्देश्य है । दिए गए शिकायती पत्र में शकील शाह ध्रुव चतुर्वेदी महेश दीपक कुमार नरेश सुरेश खालिद आदि लोगो ने हस्ताक्षरकर समास्या का समाधान करने हेतु मांग की है ।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)