सिद्धार्थनगर 22 सितंबर 2021
सिद्धार्थनगर – जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थ नगर के उद्घाटन की तैयारियों का लिया जायजा
सिद्धार्थनगर- जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थ नगर के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया गया।
सिद्धार्थनगर -जिलाधिकारी दीपक मीणा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी के आगमन पर गाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा केंद्रीय विद्यालय में उद्घाटन के अवसर पर सिलापट का अनावरण के समय कम से कम छात्र व अध्यापक उपस्थित रहे।
प्रयोगशाला में पूर्ण रूप से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बच्चों के डेस्क को लाइन से करने, उपचार कक्ष में बेड व मेडिकल किट की व्यवस्था, डस्टबिन, बच्चों के पेयजल के लिए आरओ की व्यवस्था करने का निर्देश प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय को दिया गया। जिलाधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज, पीडी संत कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता निर्माण एजेंसी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसके अलावा सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली मैदान में केंद्रीय शिक्षा मंत्रीजी के जनसभा कार्यक्रम स्थल पर मंच का निरीक्षण किया गया।
इसके पश्चात मंत्रीजी के कार्यक स्थल प्राथमिक विद्यालय मधुबेनिया का जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा निरीक्षण किया गया।