सिद्धार्थनगर 08 नवम्बर 2021
सिद्धार्थनगर :- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इटवा तहसील में समाधान दिवस का हुआ आयोजन…
शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील इटवा में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा उपजिलाधिकारी इटवा अभिषेक पाठक की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।तहसील इटवा में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपजिलाधिकारी इटवा अभिषेक पाठक द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस इटवा में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की निर्देश के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उक्त सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 29 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-13, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-06, विकास-02, तथा अन्य-08 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-01 प्रार्थना-पत्र को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मौके पर ही निस्तारित करवा दिया गया।
तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिनों के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त
अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।