Sat. Jan 18th, 2025

सिद्धार्थनगर :- जिलाधिकारी के निर्देश पर ई.डी.एम द्वारा तहसील इटवा,डुमरियागंज के जन सेवा केंद्र सेंटरों का निरीक्षण कर की गई कार्यवाही…

सिद्धार्थनगर :- जिलाधिकारी के निर्देश पर ई.डी.एम द्वारा तहसील इटवा,डुमरियागंज के जन सेवा केंद्र सेंटरों का निरीक्षण कर की गई कार्यवाही…blank blank

जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 4 अगस्त 2021 को तहसील इटवा तथा डुमरियागंज के क्षेत्रों में कुल 26 जन सेवा केंद्र संचालकों का निरीक्षण अमरेंद्र दुबे ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर( ई डी एम), भूपेंद्र सिंह, जिला समन्वयक सहज तथा राकेश कुमार सीएससी जिला प्रबंधक द्वारा किया गया , जांच के दौरान 26 सेंटरों में से 19 जन सेवा केन्द्र अपने निर्धारित स्थान पर नहीं पाए गए तथा शासन द्वारा निर्धारित रुपया 30 के स्थान पर रुपया 70 से ₹100 के बीच में प्रमाण पत्रों का लिया जा रहा है जिसमे 19 जन सेवा केंद्र में से 13 जन सेवा केंद्र सीएससी के तथा 6 जन सेवा केंद्र सहज के है..

उक्त सभी 19 जन सेवा केंद्रों की आई.डी को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने हेतु संबंधित डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर को निर्देशित किया जा चुका है, कल से यह सभी 19 जन सेवा केंद्रों की आई.डी पर कार्य नहीं हो सकेगा..

Related Post