सिद्धार्थनगर 07 जून 2021
सिद्धार्थनगर:- जिला सूचना कार्यालय में कैम्प लगाकर आज कुल 50 लोगो का कोविशील्ड की लगी पहली डोज
(मीडिया प्रतिनिधियो तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारियो का किया गया टीकाकरण)
( मीडिया प्रतिनिधियो तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारियो का किया गया टीकाकरण )
18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगो को कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण उ0प्र0 जय प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 01 जून 2021 को जिला सयुंक्त चिकित्सालय, सिद्धार्थनगर मे किया गया था।
इसी क्रम में आज जिला सूचना कार्यालय, सिद्धार्थनगर में कैम्प लगाकर मीडिया प्रतिनिधियो तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारियो का टीकाकरण किया गया। आज कुल 50 लोगो को कोविशील्ड की पहली डोज लगाई गयी।
जिला सूचना कार्यालय में CHO कंचन कुमारी, NMA रविशंकर मिश्र, ANM बबिता द्वारा टीका लगाया गया।