सिद्धार्थनगर जोगिया-28/08/2021
सिद्धार्थनगर जोगिया/मार्ग दुर्घटना में घायल लेखपाल का इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुआ निधन…. परिजनों में शोक की लहर..
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा-28अगस्त 2021
जोगिया सिद्धार्थनगर – बांसी तहसील में कार्यरत लेखपाल श्रीकांत पाण्डेय पिता स्व: शारदा प्रसाद पांडे ग्रामसभा पोखरभिटवा टोला पगुवा निवासी का शनिवार के दिन मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए .लोगो ने इलाज के लिए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर पहुंचाया जहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह खबर जब उनके अपनो को मालूम पड़ी तो लोगो का रो-रोकर बुरा हाल था। वही इस दुःखद घटना से राजस्व विभाग परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।
आपको बता दें कि विकशखण्ड व थाना जोगिया ग्राम पगुआ गांव के निवासी श्रीकांत पाण्डेय बांसी तहसील के सुपाराजा में तैनात थे।उनकी उम्र 55 वर्ष थी.मृतक श्रीकांत पाण्डेय सुबह अपने घर से थाना दिवस में शामिल होने जोगिया कोतवाली जा रहे थे. सामने सड़क पार कर रहे थे कि बस्ती से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी। थाना दिवस में आये थाने में उपस्थित लेखपाल रामकरन गुप्ता समेत अन्य लोगों ने मिलकर घायल अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन कुछ समय के बाद उनका निधन हो गया। निधन की जानकारी होने पर अपर जिलाधिकारी नौगढ़ अनिल कुमार रस्तोगी जिला अस्पताल पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया व शोक संतप्त परिजनों को उनके इस दुःख की घड़ी में हर संभव मदद करने का भरोशा दिया..