सिद्धार्थनगर :- तहसील शोहरतगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं की सुनवाई की..
संपूर्ण समाधान दिवस मे तहसील शोहरतगढ़ में उपस्थित रहकर सीताराम गुप्ता अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के साथ जन समस्याओं की सुनवाई की,जन सुनवाई में उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ शिव मूर्ति सिंह तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप यादव उपस्थित थे,संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, तहसील शोहरतगढ़ के संभावित दुर्घटना वाले. झाबुआ ,चेतिया मोड ,नखतहर, मडवा, पकड़ी चौराहा ,महादेव नान कार सहित कुल 10 स्थानों की सूची पुलिस विभाग द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी गई, जहां पर रेडियम रिफ्लेक्टर युक्त “दुर्घटना बहुल क्षेत्र “के साइन बोर्ड शीघ्र लगाए जाने के संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सहमति व्यक्त की गई l
सुरेश चंद्र रावत/अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर…