पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 07.05.21
सिद्धार्थनगर:-थाना खेसरहा स्थानीय पर निम्नलिखित मुकदमे में पंजीकृत महामारी व आपदा प्रबन्धन अधिनियम मे वांछित 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
*अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा*” अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु” चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी बांसी अरूण चंद,के कुशल पर्यवेक्षण में ब्रह्मा गौड़ प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में दिनांक 04.05.2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 62/21 धारा302,452,504,188,269,270,271 IPC व धारा 3 महामारी अधि0 व 51 (ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम मे वांछित अभियुक्तगण 1. रवीन्द्र पाण्डेय उर्फ डब्लू पुत्र लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, 2. उमेश पाण्डेय उर्फ बब्लू पुत्र लक्ष्मीकान्त साकिनान टीकुर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को आज दिनांक 07.05.2021 को सेमरा मुस्तहकम तिराहे पर सेमरा मुस्तहकम से झुड़िया की तरफ जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*विवरण अभियुक्तगण*
1. रवीन्द्र पाण्डेय उर्फ डब्लू पुत्र लक्ष्मीकान्त पाण्डेय साकिन टीकुर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. उमेश पाण्डेय उर्फ बब्लू पुत्र लक्ष्मीकान्त साकिन टीकुर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
*विवरण बरामदगी*
1.घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का भण्डा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 01. प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड,थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर । 02. उ0नि0 हरिओम कुशवाहा, थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर । 03. उ0नि0 अजय कुमार यादव, थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर । 04. का0 रुपेश गौतम, थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर । 04. का0 गोपाल यादव, थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
( न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)