पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 01.04.2021
सिद्धार्थनगर / थाना स्थानीय पर पंजीकृत दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश-निर्देश के क्रम में* सुरेश चंद रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व रमेश चंद्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में अजय कुमार सिंह, प्र0 नि0 थाना मिश्रौलिया द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.स. 33/21 धारा 376,323,504,506 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त विजय चौहान पुत्र संकटा प्रसाद साकिन खड़सरी थाना मिश्रौलिया को खड़सरी चौराहे से दिनांक 01.04.2021 को प्रातः समय 06ः40 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
*नाम पता अभियुक्त* –
विजय चौहान पुत्र संकटा प्रसाद साकिन खड़सरी थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर |
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
01. अजय कुमार सिंह, प्र0 नि0 थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. हे0का0 रामकुमार सिंह, थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. का0अर्जुन यादव, थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. का0 कृष्ण कुमार जैसल, थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)