Mon. Mar 31st, 2025

सिद्धार्थनगर-थाना स्थानीय का एक वाछित गिरफ्तार

पीआरओ सेल-सिद्धार्थनगर
दिनाक: 01.04.2021

सिद्धार्थनगर-थाना स्थानीय का एक वाछित गिरफ्तार

दिनांक 01.04.21 को रात्रि राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अरुण चन्द क्षेत्राधिकारी बाँसी के मार्ग दर्शन में एस0ओ0 पंकज कुमार पाण्डेय थाना जोगिया सिद्धार्थ नगर के निर्देशन व अभियान के अन्तर्गत थाना स्थानीय कके मु0अ0सं0 18/21 धारा 354डी /352 आईपीसी 11/12 पाक्सो एक्ट में वाछित अभि0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

*गिरफ्तार वाछित अभियुक्त का विवरण*
1- कृष्ण गोपाल पुत्र बैजनाथ साकिन देवरा बाजार थाना जोगिया उदयपुर जमपद सि0नगर ,

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1- उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय थाना को0 जोगिया उदयपुर , जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- का0 राजकिशोर यादव थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post