प्रेस नोट दिनांक 24-08-2021
सिद्धार्थनगर – दो अंतर्जनपदीय शातिर चोर के कब्जे से चोरी के तीन अदद मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर व अन्य चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार…
News 17 india editer In chif vijay kumar mishra.. 25/08/2021
दो अंतर्जनपदीय शातिर मोटर साइकिल चोर के कब्जे से चोरी के तीन अदद मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद एनड्रायड मोबाइल फोन व 01 अदद की पैड मोबाइल फोन कर साथ गिरफ्तार किया…
डा0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन मे व सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक व अरूण चन्द क्षेत्राधिकारी बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण मे छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी सिद्धार्थनगर मय हमराही कर्मचारीगण के आज दिनांक 24.08.2021 को देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था डियूटी जॉच/चेंकिग सदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन के व वाछित अपराधियो के पतारसी व सुरागरसी के क्रम मे क्षेत्र मामुर था की जरिये मुखबीर सूचना मिली की दो व्यक्ति काले रंग की बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकिल से डिडई के तरफ से आ रहे है उनके पास अवैध असलहा है और शातिर वाहन चोर प्राप्त सूचना का विश्लेषण करते हुए मै प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल मय मुखबीर के सजगता एवं सर्तकता से ग्राम करही कुर्थिया मोड के पास वाहन चेकिंग करते हुए आने वाले व्यक्तियो का इंतजार करने लगा कुछ देर मे पल्सर सवार दो व्यक्ति आये जिनको पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी कर रोका गया तथा सर्तकता व कडाई से पूछताछ एवं जामा तलाशी लिया गया तो अभियुक्त शुभम चौधरी के कब्जे से एक अदद तमंचा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद एनड्रायड मोबाइल फोन व 01 अदद कीपैड मोबाइल बरामद हुआ पूछताछ के क्रम मे कडाई से पूछताछ से अभियुक्तगण के निशानदेही पर चोरी के तीन अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/2021 धारा 419,420,467,468,471,411 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 का अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण :-
01.शुभम चौधरी पुत्र रामवृक्ष उर्फ छैलबिहारी निवासी ग्राम गायसाथ उर्फ बागडीह थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
02.एक नफर बाल अपचारी
बरामदगी का विवरण :-
01.चोरी की तीन अदद मोटरसाईकिल
02.सम्बन्धित मु0अ0स0 199/2021 धारा 379 भा0द0वि0 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थगर ।
03. मु0अ0स0 596ध/2021 धारा 379 भा0द0वि0 थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
04. एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
05. दो अदद मोबाइ्रल
06. एक अदद मोटरसाइकिल काला पल्सर सम्बन्धित मु0अ0सं0 81/2021 धारा 356 भादवि थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर ।
अपराधिक इतिहास :-
(1) अभियुक्त .शुभम चौधरी पुत्र रामवृक्ष उर्फ छैलबिहारी निवासी ग्राम गायसाथ उर्फ बागडीह थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
01. मु0अ0सं0 214/2018 धारा 379,411,413,420 भादवि थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
02. मु0अ0सं0 215/2018 धारा 379,411,413,419,420 भादवि थाना रूधौली बस्ती ।
03. मु0अ0सं0 216/2018 धारा 379,411,413,419,420 भादवि थाना रूधौली बस्ती ।
04. मु0अ0सं0 10/2020 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
05. मु0अ0सं0 209/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बांसी सिद्धार्थनगर ।
06. मु0अ0सं0 199/2021 धारा 379,411 भादवि थाना बांसी सिद्धार्थनगर ।
07. मु0अ0सं0 81/2021 धारा 356 भादवि थाना बांसी सिद्धार्थनगर।
08. मु0अ0सं0 596/2021 धारा 379,411 भादवि थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर ।
09. मु0अ0सं0 208/2021 धारा 419,420,467,468,471,411 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना बांसी सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण :-
01. छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. उ0नि0 रवि सिंह सेंगर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. उ0नि0 शशांक कुमार सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
04 उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
05. हे0का0 फूलचन्द्र मौया थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
06. मुख्य आरक्षी हरिकेश यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
07. आरक्षी गणेश कुमार सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
08. आरक्षी अखिलेश यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
09. आरक्षी सुनिल मौर्या थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।