पीआरओ सेल-दिनांक- 07/04/2021
थाना-बांसी ,जनपद- सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर / निर्वाचन आयोग के आदेश- निर्देश के दृष्टिगत आगामी चुनावों को सकुशल संपन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं आचार संहिता के संबंध में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अरुण चंद क्षेत्राधिकारी बांसी एवं जग प्रवेश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी के कुशल निर्देशन में श्री शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील,ग्राम सभा नरही बुजुर्ग,चरथरी, भरथना, देवरिया मे उ0 नि0 रमेश साहनी व उ0 नि0 सर्वेश चंद हे0 का0 अशोक चंद ,हे0 का0 जय प्रकाश, हे0 का0 फूलचंद, हे0 का0 राम जी, का0 विकाश ओझा, का0 राकेश वर्मा,के साथ ग्राम प्रधान पद के संम्भावित उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के संभावित उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य के संभावित उम्मीदवारों,संभ्रांत व्यक्ति एवं स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग करके निर्वाचन आयोग के आदेश- निर्देश से अवगत कराया व आगामी चुनावों को सकुशल संपन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)