Fri. Feb 7th, 2025

सिद्धार्थनगर:- नौगढ़ लोटन मार्ग पर दोपहिया वाहन से चलना मतलब अपनी जान को जोखिम मे डालना

blank blankसिद्धार्थनगर:- नौगढ़ लोटन मार्ग पर दोपहिया वाहन से चलना मतलब अपनी जान को जोखिम मे डालना

सिद्धार्थनगर-नौगढ़ लोटन मार्ग पर चलना मतलब अपनी जान को जोखिम में डालकर चलना,सदर विधायक का रास्ता भी इसी रोड से होकर जाता है,उनके विकाश कार्यो की पोल खोलती यह सड़क, प्रदेश के सबसे पिछड़े जनपद सिद्धार्थनगर की यह सड़क का एकदम खस्ताहाल है। सैकड़ो गांव की आवादी से जुड़े लोग मन में कोसते हुए रोज इस टूटी फूटी जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। अब तो लोग यह भी आपस मे बात करते है कि लगता है इस सड़क का कार्य लोगो की जान लेने के बाद ही बनेगा,अब तो चलने वाले राहगीरों ने यहाँ के जनप्रतिनिधि से आस लगाना ही छोड़ दिये हैं।

आपको बताते चलते है कि सदर विधायक का घर भी नौगढ़ से सोहांस मार्ग के पास ग्राम पंचायत धौरीकुईंया टोला कुड़वा में रहते है। विधायक भी इसी मार्ग से रोज आते जाते हैं। लगता है कि उनकी नजर शायद इन गड्ढो पर नही पड़ती है। आज चार साल से ऊपर का कार्यकाल बीत चुका है चुनाव भी नजदीक है लेकिन यह सड़क बदहाली और अनदेखी का शिकार है। सूत्र बताते है कि कितने लोग चोटहिल होकर मौत के शिकार हो गए हैं।

यही सोहास लोटन मार्ग बगल के जनपद महराजगंज को भी जोड़ता है। मुख्यालय आने के लिए लोग इसी जर्जर व टूटी फूटी सड़क का उपयोग करते हैं और यहाँ के स्थानीय प्रशासन एवम सदर के विधयक को कोसते हैं।

आपको बता दे कि 20 km दूरी तय करने के लिए एक से ढेढ़ घंटे लग जाता है। और तो और गाड़ी के नट बोल्ट टायर हैंडल लगता है कि सब पार्ट अलग हो जाएंगे,और जब ऐसी हालत है तो शरीर का क्या हाल होगा वह तो वाहन चालक ही बता पायेगा जो रोज इस विकाश के पथ पर चलता है।

वही पिछले एक साल से सुनने में आ रहा है कि सड़क का टेंडर हो गया है। लेकिन आने जाने वाले राहगीरों का कहना है कि जब तक बन ना जाये हम लोगो को भरोशा नही है। अगर टेंडर हुआ तो अभी तक इस मार्ग पर गिट्टी तक नही गिरी,सड़क जब बनता तब तक के लिए सड़क पर गड्ढा भरवा दिए होते कार्यदायी संस्था द्वारा तो कम से कम हिचकोले ख़ाकर यात्रा नही करनी पड़ती ,

आपको मालूम हो कि ग्रामीण सड़को का यही हाल है पूरे जनपद में। सिर्फ कागज में बना होगा धरातल पर विकाश अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)

Related Post

You Missed