Fri. Feb 7th, 2025

सिद्धार्थनगर:- नौगढ़ से लोटन सोहांस मार्ग की हालत जर्जर , जलजमाव होने से चलना हुआ मुश्किल

सिद्धार्थनगर:- नौगढ़ से लोटन सोहांस मार्ग की हालत जर्जर , जलजमाव होने से चलना हुआ मुश्किल

2017 चुनाव को 4 साल बीत गया, लेकिन चौड़ीकरण या बनने की बात तो छोड़िए रिपेयरिंग भी नही हुआ है,जबकि इस क्षेत्र में बीजेपी का वोट गढ़ है फिर भी जनप्रतिनिधि कौन सा विकाश लेकर सम्मानित जनता के बीच वोट मांगने के लिए जाएंगे , 2017 में यहां की भोलीभाली जनता ने जनप्रतिनिधि चुनकर भेजा था कि हमारे क्षेत्र का विकाश करेंगे, लेकिन विकाश की बात तो दूर है इसकी मरम्मत तक नही हुआ , पूरे जनपद में यही एक सड़क की बात नही है, ग्रामीण क्षेत्र के रोड की यही हालत है। इस बार जनता 2022 के चुनाव में जनप्रतिनिधियों से यह सवाल जरूर करेंगी……। इस क्षेत्र की जनता जनार्दन भारतीय जनता पार्टी को कई दशक से सपोर्ट कर रही है……फिर भी जनता किसके साथ है ये तो अब आने वाला समय तय करेगा…..

प्रदेश के सबसे पिछड़े जनपद में शुमार सिद्धार्थनगर की अधिकांश सड़क का एकदम खस्ताहाल है। लोग रोज इस जलजमाव और जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। अब तो लोग यह भी आपस मे बात करते है कि लगता है इस सड़क का कार्य चुनाव नजदीक है, बनेगा या नहीं राहगीरों ने यहाँ के जनप्रतिनिधि और शासन के जिम्मेदार लोगों से आस लगाना ही छोड़ दिये हैं।

आपको बताते चलते है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि भी इसी मार्ग से रोज आते जाते हैं। लगता है कि उनकी नजर शायद इन गड्ढो और जलजमाव पर नही पड़ती है। आज चार साल से ऊपर का कार्यकाल बीत चुका है चुनाव भी नजदीक है लेकिन यह सड़क बदहाली और उपेक्षा का शिकार है।

यही सोहास लोटन मार्ग बगल के जनपद महराजगंज को भी जोड़ता है। मुख्यालय आने के लिए लोग इसी जर्जर व जलजमाव भरे सड़क का उपयोग करते हैं और यहाँ के स्थानीय प्रशासन एवम जनप्रतिनिधि को कोसते हैं।

आपको बता दे कि 20 km दूरी तय करने के लिए एक से ढेढ़ घंटे लग जाता है,वही कुछ दिन पहले सुनने में आ रहा था कि सड़क का टेंडर हो गया है। लेकिन आने जाने वाले राहगीरों का कहना है कि जब तक बन ना जाये तब तक हम लोगो को भरोशा नही है। अगर टेंडर हुआ तो अभी तक इस मार्ग पर प्रगति क्यों नही है। सड़क जब बनता तब बनता/तब तक के लिए सड़क पर गड्ढा भरवा दिए होते तो कम से कम राहगीरों को आने जाने में परेशानी न होती।

आपको बता दें कि जनपद के सभी ग्रामीण सड़को का यही हाल है । सिर्फ कागज में बना होगा धरातल पर विकाश दूर दूर तक नजर नही आता है ।

( News 17 india editer in chief vijay kumar mishra..)

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464