*सराहनीय कार्य जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 18-07-2021*
सिद्धार्थनगर :- परिवार परामर्श केंद्र/नई- किरण का आयोजन कर /03 परिवार को विखरने से बचाया…..
आज दिनांक 18-07-2021 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई- किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया..
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर* आज दिनांक 18-07-2021को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में कुल 05 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें से 03 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये । परामर्शन के बाद 03 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ । तीन परिवारों को बिखरे से बचाने में श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, महिला मुख्य आरक्षी श्रीमती सबिता सिंह, मुख्य आरक्षी श्रीमती सवित्री तिवारी महिला आरक्षी निधि सिंह, व महिला आरक्षी प्रतिमा सिंह तथा काउन्सलर समशुलहक़ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
*निस्तारित पत्रावली का विवरण :-*
1- श्रीमती ममता पत्नी रामनरेश साकिन सूर्य कुइया थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- श्रीमती पूनम पत्नी सोनू साकिन सबुआ थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- श्रीमती किरन यादव पत्नी राम विलास साकिन होरियालपुर थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
( News 17 india editer in chif vijay kumar mishra…)