सिद्धार्थनगर – दिनांक 06.09.2021
सिद्धार्थनगर – पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा डग्गामार व अनाधिकृत रूप से चल रहे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई
News17 india editer in chief vijay kumar mishra..
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार जनपदीय व यातायात पुलिस द्वारा डग्गामार व अनाधिकृत रुप से चल रहे वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर का मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.09.2021 को जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण के निर्देशन में यातायत पुलिस एवं जनपदीय पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में डग्गामार व अनाधिकृत रुप चल रहे वाहनों के विरुद्ध सघन चेंकिग अभियान चलाकर गलत तरीके से सीट में बढ़ोतरी के साथ सेफ्टी गॉड लगाना, सीटबेल्ट न लगाने वाले, वाहनों के समस्त दस्तावेजों को पूर्ण न रखकर मोटर वाहन अधिनियम में दी गई शर्तों के उल्लंघन करने वाले वाहनों/वाहन चालको के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की गयी ।