Sun. Jan 5th, 2025

सिद्धार्थनगर – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान/ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई बैठक

सिद्धार्थनगर – दिनांक 09-09-2021

सिद्धार्थनगर – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान/ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई बैठकblank blank

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 09-09-2021 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर के सभागार कक्ष में जनपद के ग्राम प्रधान/ग्राम प्रतिनिधि के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर सदभावपूर्वक
हुई चर्चा..

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त उपस्थित गणमान्य से उनका परिचय लेते हुए बाढ़ की वर्तमान स्थिति कुशलता एवं बाढ़ की सम्भावना के संबंध में जानकारी ली गयी इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त को इस आशय से सम्बोधित करते हुए बताया गया कि बाढ़ के दौरान भिन्न-भिन्न प्रकार की वायरल बीमारियां इत्यादि उत्पन्न होती है, जिससे बचाव हेतु समय रहते ही दवा इत्यादि रखे, साफ स्वच्छ एवं गुनगुना पानी पीयें । घर के छोटे छोटे बच्चों को नाली,गढ्ढा इत्यादि के पास न जाने दे.बड़े बुजुर्ग व्यक्तियों को भी नदी के किनारे अथवा कटान आदि देखने हेतु न जायें इसका विशेष ध्यान दें। आगामी समस्त त्यौहारों को शांतिपूर्वक वातावरण एवं कोरोना के दृष्टिगत सदभावपूर्वक मनायें।

कोरोना के तीसरी लहर की पूर्ण सम्भावना को देखते हुए आप समस्त द्वारा शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन इत्यादि का अक्षरशः अनुपालन करने हेतु तथा भूमि विवाद को आपसी सुलह-समझौते इत्यादि से हल करने तथा मादक पदार्थों शराब इत्यादि के निष्कर्षण, अवैध बिक्री तथा तश्करी इत्यादि में संलिप्त न होने हेतु तथा इस संबंध में सूचना देने हेतु बताया गया ।

Related Post