सिद्धार्थनगर–दिनाँक 19 जून 2022
सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा बालश्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतू निम्न स्थानों पर चेकिंग किया गया..
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 19.06.2022 को बालश्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान बचपन बचाओ आंदोलन व भिक्षावृत्ति के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में AHTU सिद्धार्थनगर द्वारा बाल श्रम व भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें 4 नाबालिग बच्चे बालश्रम व भिक्षावृत्ति करते पाए गए । चेकिंग के दौरान सभी दुकानदारों को बचपन बचाओ आंदोलन व भिक्षावृत्ति के संबंध में न कराने हेतु जागरूक किया गया । संचालित ढाबा, होटल , मॉल ,दुकानों आदि की चेकिंग की गयी तथा मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में बाल श्रम ना कराए ।
उक्त चेकिंग अभियान के दौरान रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति जनपद सिद्धार्थनगर के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा सीडब्ल्यूसी द्वारा बच्चों को उनके परिजनों /अभिभावकों को सुपुर्द किया गया। अभियान AHTU से प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, आरक्षी पंकज प्रसाद भारती द्वारा चलाया गया ।