Thu. Jan 16th, 2025

सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा विभिन्न धारा अंतर्गत पांच वान्छित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर की गई आवश्यक कार्यवाही

प्रेस नोट/सराहनीय कार्य:-
सिद्धार्थनगर- दिनांक 13-10-2020

सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा विभिन्न धारा अंतर्गत पांच वान्छित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर की गई आवश्यक कार्यवाहीblank

थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 172/2020 धारा 498A,304B IPC व 3/4 DP ACT के अंतर्गत पांच वान्छित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही किया गया

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के दिशा निर्देशन म*ें अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी महोदय बांसी के पर्यवेक्षण के क्रम में प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा व पुलिस टीम खेसरहा द्वारा आज दिनांक 13-10-2020 को मु०अ०सं०172/2020 धारा 498A,304B भादवि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत पांच वान्छित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1.कुद्दुस पुत्र सुभान साकिन सिंहोरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.मो० रफीक पुत्र कुद्दुस साकिन सिंहोरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.सद्दाम पुत्र कुद्दुस साकिन सिंहोरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.सफीक पुत्र कुद्दुस साकिन सिंहोरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.सबरुन्निशा पत्नी कुद्दुस साकिन सिंहोरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
प्रतिवादीगण उपरोक्त के द्वारा वादी की लड़की नाजमा खातून को दहेज में दो लाख न देने के कारण प्रताड़ित करना तथा दिनांक 12.10.2020 समय 5:00 बजे शाम को जान से मार देने के सम्बन्ध में ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.उ०नि०महेश शर्मा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.का० अजय यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.का० शहजाद खान थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.का० सूरज यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.म०का० नीरा साहनी थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464