Sun. Jan 5th, 2025

सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ / किया दंगा नियंत्रण रिहर्सल

दिनाँकः 31.05.2021

सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ / किया दंगा नियंत्रण रिहर्सलblank blank blank blank

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण रिहर्सल/पैदल गश्त कर आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुये जनसंवाद स्थापित किया गया।

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश दंगा रिहर्सल अभियान के क्रम में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारीनिरीक्षक/थानाध्यक्षगण के नेतृत्व में आज दिनांक 31/05/2021 को समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण रिहर्सल/पैदल गस्त कर आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुये जनसंवाद स्थापित किया गया । इसी क्रम में मास्क चालान व वाहनों का चालान किया गया तथा जनता के लोगों को हिदायत किया गया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा मास्क का प्रयोग करें बेवजह घर से बाहर ना निकले।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा.)

Related Post