सिद्धार्थनगर–दिनाँक-11.03.2022
सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का लिया संज्ञान,अभियोग पंजीकृत त्वरित कार्यवाही हेतु दिए गए कड़े निर्देश.
News17 india editer in chif
सिद्धार्थनगर–कल दिनांक 10.03.2022 को मतगणना पूर्ण होने के पश्चात/जीत के बाद सपा विधायक सैय्यदा खातून के कार्यालय डुमरियागंज के सामने अभद्र टिप्पणी करते हुए नारेबाजी करके धार्मिक उन्माद फैलाने का वीडियो वायरल हुआ था।
उक्त वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जिसमें सपा के 200-250 समर्थक नाम पता अज्ञात द्वारा नारा लगा रहे थे, जिनको काफी समझा बुझाकर पुलिस फोर्स द्वारा हटाने का प्रयास किया गया तथा यह भी बताया गया कि वर्तमान समय में धारा 144 CRPC लागू है , परन्तु वे लोग विधि-विरूद्ध जमाव बनाये रहें, इनके इन्ही समर्थकों द्वारा पूर्व में भी नारेबाजी की गई है।
उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध थाना डुमरियागंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुनः आज वादी का बयान लेकर 15 लोगों का नाम पता चिन्हित करते हुए अभियोग में धार्मिक उन्माद फैलाकर शांति भंग किए जाने के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए धारा 143 153(ए),188 तथा 505 (2) भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए विवेचना एवं त्वरित कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं।