Sat. Mar 29th, 2025

सिद्धार्थनगर पुलिस ने 01 नेपाली तस्कर को 29 ग्राम नाजायज़ हीरोइन के साथ दबोचा

थाना कपिलवस्तु
दिनाँक-3.09.2021

सिद्धार्थनगर पुलिस ने 01 नेपाली तस्कर को 29 ग्राम नाजायज़ हीरोइन के साथ दबोचा

थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस ने 01 नेपाली तस्कर को 29 ग्राम नाजायज़ हीरोइन के साथ दबोचा

डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध व रोकथाम तस्करी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव , क्षेत्राधिकारी सदर, के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष कपिलवस्तु ,महेश सिंह के नेतृत्व में आज दि. 13.09.2021 को समय करीब 19:35 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस व एसएसबी अलीगढ़वा द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान बहद ग्राम ठकुरापुर के पास से एक नेपाली तस्कर को 29 ग्राम नाजायज़ हीरोइन मय एक अदद होंडा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया । उपर्युक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 84/2021 धारा 8/22/23 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1- सुखवीर सिरीस पुत्र पुनबहादुर सिरीस सा. सैना मैना नगर पालिका वार्ड नम्बर 10 सालझंडी थाना सालझंडी जिला रुपनदेही नेपाल राष्ट्र ।

*बरामदगी का विवरण -*
1- 29 ग्राम हीरोइन नाजायज़ कीमती करीब 29 लाख ।
2- एक अदद होंडा स्कूटी नेपाली नम्बर लु-41प-2757 ।
3- एक अदद सैमसंग मोबाइल फोन
4- नगद रुपया 405/- नेपाली ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उपनिरीक्षक दिलीप कुमार थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
2.का. अभिषेक यादव
3- का. आशीष साहनी
4- एस. आई. मुकेश कुमार
5- एएसआई घनश्याम
6- का. ईपी रेडी
वीओपी एसएसबी अलीगढ़वा थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।

Related Post