प्रेस नोट/सराहनीय कार्य दिनांक 06-09-2021
सिद्धार्थनगर – पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने (130.9 ग्राम) 42 लाख रूपये की अवैध मार्फिन के साथ दो नेपाली तश्कर को किया गिरफ्तार
डा0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में दिनांक 06.09.2021 को थाना ढेबरुआ पुलिस टीम द्वारा व SSB टीम सिद्धार्थनगर के द्वारा दो अभियुक्तों के पास से 130.9 ग्राम अवैध मार्फिन के साथ गिरफ्तार किया गया बरामद मार्फिन की अन्तराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 42 लाख है । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 182/21, 183/21, धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.जयनारायण चौधरी पुत्र स्व0 पाली थारु निवासी जजहरा थाना पिपरा जनपद कपिलवस्तु नेपाल ।
2. किशन थारु पुत्र स्व0धनेराम थारु निवासी गजहरा थाना पिपरा जनपद कपिलवस्तु नेपाल ।
*बरामदगी का विवरण-*
130.9 ग्राम मार्फिन अभियुक्तो के कब्जे से बरामद किया गया । जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार मे मूल्य 42 लाख है ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
01. प्र0नि0 दिनेश चन्द्र चौधरी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. उ0नि0 दयानन्द यादव थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. का0 ओम प्रकाश यादव थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. का0 बृजेश आर्य थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.का0 आदर्श वर्मा थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
06. का0 निशांत यादव थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
07. SSB प्र0 नि0 जगदीश प्रसाद व SSB मय टीम ।