Sat. Jan 18th, 2025

सिद्धार्थनगर :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नपूर्णा महोत्सव योजना के अंतर्गत वितरण किया गया मुफ्त राशन..

सिद्धार्थनगर :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नपूर्णा महोत्सव योजना के अंतर्गत वितरण किया गया मुफ्त राशन..blank blank

सिद्धार्थनगर ब्यूरो–05/08/2021

सिद्धार्थनगर _ विकास खण्ड उसका बाज़ार के ग्राम पंचायत दतरंगवा मे कोरोना नियम का पालन करते हुए गरीब लाभार्थियों को अन्न वितरण किया गया, राशन पाकर लोगो के चेहरे पर देखने को मिली अपार खुशी…
इस मौके पर उपस्थिति लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया, नोडल अधिकारी रबिश अली ने लाभार्थियो को अन्नपूर्णा महोत्सव के तहत राशन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , कोटेदार इकबाल अली द्वारा उपस्थित सभी लाभार्थियो को राशन दिये गए और इस योजनाके बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई, और उन्हें बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत गरीब लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो यही सरकार का मुख्य उद्देश्य है …..

Related Post