सिद्धार्थनगर – फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी प्राप्त करने वाले फर्जी शिक्षकों पर 30 सितंबर तक सभी मुकदमा की विवेचना पूर्ण करने के दिए गए निर्देश
Dinank -16/09/2021
News17 india editer in chief vijay kumar mishra
सिद्धार्थनगर – आज दिनांक 16 -09- 2021 को पुलिस लाइन सभागार में जनपद में विवेचना अधीन फ्रॉड के मुकदमे तथा फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी प्राप्त करने वाले शिक्षकों पर दर्ज मुकदमों की समीक्षा की गई। फर्जी अभिलेखों के आधार पर भर्ती के कुल 103 प्रकरण पाए गए हैं। 70 प्रकरण में विवेचना पूर्ण करते हुए चार्जशीट न्यायालय भेजी जा चुकी है। 33 प्रकरण अभी विवेचना अधीन है l जिनमें फर्जी अभिलेख मूल कार्यालय से प्रमाणित कराए जा रहे हैं। 30 सितंबर तक सभी मुकदमा की विवेचना पूर्ण करके विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, बेसिक शिक्षा कार्यालय से 103 फर्जी शिक्षकों से उनके द्वारा आहरित वेतन का आगणन करते हुए वसूली की कार्यवाही किया जाना अपेक्षित था l अभी तक वसूली का नोटिस भी जारी नहीं हो सका है l
गोष्ठी में उपस्थित बेसिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि से अपेक्षा की गई कि 1 सप्ताह में जिन फर्जी शिक्षकों से वेतन की वसूली किया जाना है उनकी नोटिस निर्गत करके एक प्रति संबंधित विवेचक को भी उपलब्ध कराएं ताकि यदि फर्जी नियुक्ति के पश्चात आहरित वेतन यदि वापस राजकीय कोष में जमा किया जाए तो संबंधित फर्जी शिक्षक के विरुद्ध विवेचक 409 आईपीसी गबन की धारा बढ़ा सकें।
उक्त समीक्षा गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप यादव सभी विवेचक व बेसिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे l
सुरेश चंद्र रावत-
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर