Thu. Mar 6th, 2025

सिद्धार्थनगर / बज-बजाती हुई नालियां खोल रही है स्वच्छ भारत मिशन की पोल

सिद्धार्थ नगर/परसपुर
दिनाँक-20/05/2021

(सिद्धार्थनगर से चन्द्रभान यादव की रिपोर्ट)

सिद्धार्थनगर / बज-बजाती हुई नालियां खोल रही है स्वच्छ भारत मिशन की पोलblankblank

आखिर कहा गायब रहते है सफाई कर्मी, जिम्मेदारों को इनकी खबर है या जान बूझकर हैं बेखबर।

विकास खण्ड बर्डपुर अंतर्गत ग्राम- पंचायत बर्डपुर न0.7 के परसपुर माजरा में टूटी व बजबजती नालियां बयां कर रही हैं इस गांव में कितना होता है साफ सफाई।
ग्रामीणों के अनुसार सफाई करने वाले कभी कभार माह में 1 बार आते भी है तो आधी अधूरी सफाई कर नाली का कचरा सड़क पर छोड़कर,फोटो खीच कर चले जाते है। और कचड़ा फिर उसी नाली में गिर कर जाम हो जाता है। इसकी देख रेख करने वाला कोई नहीं है। एसमे पैदा हो रहें कीड़ों और मच्छरों द्वारा तमाम बीमारियां फैलने की अशंका है।

(वही बीडीओ का कहना है कि रोस्टर प्लान बना दिया गया है कई सफाई कर्मियों का वेतन रुका है,सफाई कर्मी के नही जाने पर उनका भी रोक दिया जायेगा) / (नीरज कुमार बीडीओ बर्डपुर)

Related Post

You Missed