सिद्धार्थनगर-04/09/2021
सिद्धार्थनगर-बाँसी विधानसभा के भावी प्रत्याशी आर एस पाण्डेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगो को हर संभव मदद का दिया भरोशा..
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा
सिद्धार्थनगर – बाँसी विधानसभा के भावी प्रत्याशी व राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पाण्डेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा। वही सतवाढ़ी बांध पर जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले.लोगो की समस्याओं को सुना और उन्हें हर सम्भव मदद का भरोशा दिया, भावी प्रत्याशी आर एस पांडे ने कहा कि आप सभी लोग अपने को अकेला न समझे इस मुसिबत में आपका बेटा आपके साथ है,वही जिगनिहियवां चौराहे पर लोगो से बाढ़ में बिजली सप्लाई बंद हो जाने से पीने के पानी के लिए जनरेटर उपलब्ध करने को कहा तो उन्होंने कहा कि आप लोग अपने लिए जनरेटर किराए पर ले लें उसका जो भी खर्च होगा हम आपकी इस मुसीबत में मदद करेंगे. 02 घंटे के लिये जनरेटर चलाकर मोबाइल चार्ज के साथ पीने के पानी आदि की व्यवस्था कर लें।
उनके साथ मे सुमन्त मिश्रा, फागु, रामचंद्र श्रीवास्तव, मुस्तफा भाई के साथ अन्य तमाम क्षेत्रीय लोग साथ मे उपस्थिति रहे..
प्रेस विज्ञप्ति :- बाँसी विधानसभा के भावी प्रत्याशी व राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पांडेजी द्वारा जारी