सिद्धार्थनगर ब्यूरो
दिनांक 08.07.2020
मुखबीर की सुचना पर एक अदद चाकू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर/आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा न्यायालय
विजय ढ़ुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में एवं महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी, डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में तथा रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज के नेतृत्व में दिनांक 08.07.2020 को उप निरीक्षक शिव कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली थी की एक व्यक्ति एक अदद चाकू लिए बेगम काजी जलील अब्बासी इंटर कॉलेज बयारा निकट पुलिया की तरफ जा रहा है । इस सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुँचकर समय 09.05 बजे एक अदद चाकू के साथ नरदाहे उर्फ चंद्रप्रकाश पुत्र छोटन ग्राम केवटली नानकार थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 98/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।