Sun. Jan 5th, 2025

सिद्धार्थनगर :- भाडे पर हत्या कराने/करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनाँक 02.07.2021—

सिद्धार्थनगर :- भाडे पर हत्या कराने /करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा राणा महेन्द्र प्रताप सिहं क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व श्रीकृण्ण देव सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 सि0नगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही –

आज दिनाँक 02.07.2021 को मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान के थाना स्थानीय से रवाना होकर मु0अ0सं0-134/2021 धारा 34/147/302/201/120 बी भा0द0वि0 में वाछिंत अभियुक्तगण तिवारी लोध पुत्र गौरी शंकर ग्राम पिपरहवा थाना मोहाना जनपद सि0नगर, उमेश तिवारी पुत्र विशम्भर तिवारी निवासी झंगटी थाना मोहाना जनपद सि0नगर, विजय कुमार उर्फ विजयी पुत्र हंसराज निवासी बेल्टीकर टोला सिद्धनगर थाना मोहाना जनपद सि0नगर हाल मुकाम ग्राम विजगौली थाना विचउवापुर जिला रुपन्देही नेपाल, की पतारसी सुरागरसी करते गिरफ्तारी व दबिश हेतु ग्राम पिपरहवा थाना मोहाना जनपद सि0नगर जा रहा था कि थाना मोहाना पर थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे मिले जिनसे मकसद गिरफ्तारी व दबिश बताकर थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे उनके हमराह हे0का0 सुनील कुमार दूबे ,हे0का0 दिनेश यादव मय सरकारी वाहन यूपी55 जी 0285 सहिंत साथ हमराह लेकर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व दबिश हेतू ग्राम पिपरहवा थाना मोहाना जनपद सि0नगर जा रहा था कि सड्डा तिराहे के पहले मुखबिर खास मिला तथा बताया कि साहब आप के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण

1- विजय कुमार उर्फ विजयी पुत्र हंसराज निवासी बेल्टीकर टोला सिद्धनगर थाना मोहाना जनपद सि0नगर हाल मुकाम ग्राम विजगौली थाना विचउवापुर जिला रुपन्देही नेपाल ,

2. तिवारी लोध पुत्र गौरी शंकर ग्राम पिपरहवा थाना मोहाना जनपद सि0नगर, सड्डा तिराहा थाना मोहाना जिला सि0नगर पर मौजूद है । मैं उनको तिराहे पर खड़ा देखा हूँ जो सि0नगर जानें के लिए अपने किसी सहयोगी व रिश्तेदार का इंतजार कर रहे है । जो पैसा लेकर आने वाला है । क्योंकि घटना के बाद ये लोग भगे थे । जिनका पैसा खत्म हो गया है । हाजिर होने के लिए वकील के पास न्यायालय सि0नगर जा रहे है । यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते है । मुखबिर की सूचना विश्वास करके मय प्र0नि0 मय हमराहियान थानाध्यक्ष मोहाना व उनके हमराहियान के साथ सड्डा तिराहे के निकट पहुंच गये । दोनो सरकारी वाहन तिराहे से पहले ही आड़ मे खड़ी करके मुखबिर खास को लेकर तिराहे की तरफ आगे बढ़ा कि मुखबिर ने दूर से ही दोनो खड़े लोगो का पहचान कर बताया और वहां से चला गया । हम लोग आड़ लेते हुए छिपते छिपाते खड़े व्यक्तियों के नजदीक पहुंचकर एकाएक चारो तरफ से घेर कर समय 10.35 पर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। क्रमशः नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विजय कुमार उर्फ विजयी पुत्र हंसराज निवासी बेल्टीकर टोला सिद्धनगर थाना मोहाना जनपद सि0नगर हाल मुकाम ग्राम विजगौली थाना विचउवापुर जिला रुपन्देही नेपाल ,तिवारी लोध पुत्र गौरी शंकर ग्राम पिपरहवा थाना मोहाना जनपद सि0नगर बताया दोनो अभियुक्ततों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए उनके विरूद्ध लगे धाराओं का अपराध का बोध कराते हुए धारा 50 सीआरपीसी के प्राविधानों व मा0 सर्वोच्च न्यायालय , मा0 मानवाधिकार आयोग के आदेशो व निर्देशों का पालन करते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देने हेतु थानाध्यक्ष मोहाना को बताया गया कि अपने क्षेत्र में ग्राम पिपरहवा में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की सूचना दे अभियुक्तगण की मौके पर जामातलाशी समक्ष हमराहियान फोर्स ली गयी तो उनके पास से अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विजयी के पास से नकद 210 रूपये व तिवारी लोध के पास से 185 रूपये नकद बरामद हुआ

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता……..*
1-तिवारी लोध पुत्र गौरी शंकर ग्राम पिपरहवा थाना मोहाना जनपद सि0नगर,
2-विजय कुमार उर्फ विजयी पुत्र हंसराज निवासी बेल्टीकर टोला सिद्धनगर थाना मोहाना जनपद सि0नगर हाल मुकाम ग्राम विजगौली थाना विचउवापुर जिला रुपन्देही नेपाल

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण ……*
1-प्रभारी निरीक्षक कृष्णदेव सिहं थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
2-थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे थाना मोहान जनपद सिद्धार्तनगर
3- उ0नि0 अजयनाथ कनौजियाथाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
4-उ0नि0 रामभवन पासवानथाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
5-हे0का0 राजेन्द्र त्रिपाठीथाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
6-का0 संदीप यादवथाना को0सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा…)

Related Post