सिद्धार्थनगर:- मच्छरों के प्रकोप से शहर से ग्रामीण तक सभी परेशान….
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले मे मच्छरों का प्रकोप इस प्रकार बढ़ गया है कि रात को छोड़िएअब दिन में भी मच्छर लग रहे है,शाम होते होते तो ये अपना विकराल रूप धारण कर लेते हैं।
पहले साल में दो बार मच्छरों की दवा का छिड़काव होता था। अब तो कागज में हो लेकिन कितना दिन हुआ होगा दवा का छिड़काव नही हुआ। वैसे भी बरसात में जहा-तहां जलजमाव व गंदगी से मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। लोग मच्छरों से होने वाले संक्रमण को लेकर भयभीत हैं। वहीं जगह-जगह गंदगी व कचरे के ढ़ेर से दुर्गध उठने के साथ मच्छरों की संख्या भी बढ़ने लगी है। ऐसी स्थिति में साफ सफाई की कमी व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फागिग न कराए जाने से मलेरिया व अन्य संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभाग और प्रशासन सिर्फ कागजों में फागिग करवा रहे हैं। जिसके कारण कोरोना काल के दौरान क्षेत्र में मलेरिया व वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है,बावजूद इसके शहर से गांवों तक मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं अपनाई गई। वैसे तो प्रशासन गांवों में फागिग कराने के लिए टीमें लगा रखी हैं। इस पर अच्छा खासा बजट भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा खर्च किया जाता है। लेकिन मच्छरों पर अभी तक कहीं कोई भी ठोस रणनीति नहीं बन पाया है स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार व्यक्तियों के द्वारा । शाम से ही मच्छर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर देते हैं।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा )