Sat. Jan 18th, 2025

सिद्धार्थनगर – महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई- किरण का आयोजन कर 03 परिवारों को विखरने से बचाया

जनपद सिद्धार्थनगर / दिनांक 05-09-2021

blank blank

सिद्धार्थनगर – महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई- किरण का आयोजन कर 03 परिवारों को विखरने से बचाया

News17 india editer in chief vijay kumar mishra

आज दिनांक 05-09-2021 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई- किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 05-09-2021 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 05 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें से 04 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये ।

परामर्शन के बाद 03 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ. 03 परिवारों को बिखरे से बचाने में श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, महिला मुख्य आरक्षी श्रीमती मीरा चौहान, मुख्य आरक्षीश्रीमती सविता सिंह, मुख्य आरक्षी श्रीमती सवित्री तिवारी, महिला आरक्षी प्रतिमा सिंह, महिला आरक्षी निधि सिंह, महिला आरक्षी सुषमा रावत व महिला आरक्षी नेहा सिंह तथा काउन्सलर समशुलहक़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

*निस्तारित पत्रावली का विवरण* :-
1- श्रीमती रहमतुन्निशा पत्नी ताजमोहम्मद |
2- श्रीमती सविता देवी पत्नी श्रवण कुमार |
3- श्रीमती संतोला पत्नी उमेश |

Related Post