Sat. Feb 1st, 2025

सिद्धार्थनगर – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत प्रतिभाग करने वाले इच्छुक वर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें/ताकि इच्छुक जोड़ों का निर्धारित तिथि को सामूहिक विवाह सम्पन्न हो सके..

सिद्धार्थनगर – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत प्रतिभाग करने वाले इच्छुक वर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें/ताकि इच्छुक जोड़ों का निर्धारित तिथि को सामूहिक विवाह सम्पन्न हो सके..

 

blank

 

सिद्धार्थनगर :- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत शासन द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों सहित जनपद सिद्धार्थनगर में 05/12/2021 को दिन रविवार को तहसील स्तर एवं विकाशखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा। समस्त इच्छुक जोड़े जो उक्त दिवस में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहते हैं,तो अपना आवेदन पत्र समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए खण्ड विकाश अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि इच्छुक जोड़ों का सामूहिक विवाह उपरोक्त निर्धारित तिथि को करवा सकें।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हेतु पत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेख संलग्न किये जाये-
1) आवेदिका का आधार कार्ड।
2) आवेदिका के जन्मतिथि का प्रमाणपत्र।
3) विवाह के समय आवेदिका का आयु संबंधी प्रमाण पत्र।
4) आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय।
5) आवेदिका के जाति/वर्ग का प्रमाणपत्र(अनु0जाति/जनजाति/सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक)।
6) आवेदिका के बचत खाता संख्या की छाया प्रति (बैंक का खाता संख्या,बैंक शाखा का नाम,खाता क्रमांक संख्या एवं आईएफसी कोड सहित)।
7) वर का आधार कार्ड।
8) विवाह के समय वर की आयु।
9) वर के परिवार की वार्षिक आय एवं व्यवसाय।

अधिक जानकारी के हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 से शाम को 5.00 तक आकर संपर्क कर सकते हैं। अथवा अधोहस्ताक्षरी के मोबाइल न0 – 9415571957 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ (राहुल गुप्ता)
जिला समाज कल्याण अधिकारी
सिद्धार्थनगर

“प्रतिलिपि निम्नलिखत को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित”…

1) निदेशक समाज कल्याण,उ0प्र0 लखनऊ।
2) जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर।
3) मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर।
4) निदेशक समाज कल्याण बस्ती मण्डल बस्ती।

Related Post