Thu. Jan 30th, 2025

सिद्धार्थनगर :- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित पर्यावरण पखवारा कार्यक्रम के अवसर पर विभाग प्रचारक तुलसीराम द्वारा किया गया पौधारोपण…

सिद्धार्थनगर :-  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित पर्यावरण पखवारा कार्यक्रम के अवसर पर विभाग प्रचारक तुलसीराम द्वारा किया गया पौधारोपण…

वृक्ष ऑक्सीजन की प्राकृतिक फैक्ट्री है :: विभाग प्रचारक तुलसीराम….

************************
सिद्धार्थनगर :: जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित( 01 जुलाई से 15 जुलाई) पर्यावरण पखवारा कार्यक्रम के अवसर पर विभाग प्रचारक तुलसीराम द्वारा पौधारोपण किया गया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विभाग प्रचारक तुलसीराम ने कहा कि पर्यावरण पखवारा हमें पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करने को प्रेरित करता है। इसके साथ हमें यह भी स्मरण करवाता है कि मनुष्य का अस्तित्व भी पर्यावरण पर ही निर्भर है।
अभी पिछले दिनों कोविड महामारी के दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन संकट देखा गया,तब सभी ने प्रकृति और पेड़ों के महत्व को महसूस किया। ऐसी परिस्थितियों में आज हमें अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाने को संकल्पित होना चाहिए। पेड़ हमारी पृथ्वी के लिए ऑक्सीजन की प्राकृतिक फैक्ट्री हैं। पेड़ पशु पक्षियों के लिए घरौंदा और आश्रय स्थल भी हैं। पेड़ों का हमारे जिन में ऑक्सीजन एवम पर्यावरण में अहम योगदान है। अतः हम पीपल, बरगद, नीम, अर्जुन, जामुन आदि वे पेड़ अधिक मात्रा में लगाएं जो ऑक्सीजन का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करते हैं।

उन्होंने सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा इस तरह पूरे क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित कर बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जाएं, और उन्हें संरक्षित भी किया जाय जिससे कि हमें स्वच्छ वातावरण में सांस लेने का मौका मिले, ताकि हम स्वस्थ रह सकें और पर्यावरण को भी समृद्ध बना सकें। पिछले कुछ समय में मानवीय गतिविधियों ने प्रकृति को बड़ी क्षति पहुंचाई है पेड़ लगाने से हम प्रकृति और मनुष्य के बीच बढ़ी इस दूरी को भी कम कर पाएंगे,मेरा सभी आमजनमानस से आग्रह है कि सभी अपने-अपने गांवों व मुहल्लों में जनसहभागिता से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करें।

उक्त अवसर पर पर्यावरण विभाग के विभाग प्रमुख अमरनाथ, नगर प्रचारक विनय ,नगर पर्यावरण प्रमुख सौरभ त्रिपाठी ,महादेव प्रसाद ,अनूप पाठक, अंकित त्रिपाठी ,विशाल सिंह, शिवांशु त्रिपाठी, राज प्रिय समीर आचार्य बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा…)

Related Post