सिद्धार्थनगर 06 सितम्बर 2021
सिद्धार्थनगर – राष्ट्रीय लोक अदालत के तत्वाधान में मोटर दुर्घटना से संबंधित/ क्लेम पेटिशन मामलों को निस्तारित किए जाने हेतु हुई बैठक
News17 india editer in chief vijay kumar mishra
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार आज दिनांक 06-09-2021 को सुशील कुमार शशि, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में दिनांक 11-09-2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तत्वाधान में मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटिशन मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में बीमा कम्पनी की ओर से अविनाश सहाय सहायक प्रबन्धक प्रभारी ओरियन्टल इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड गोरखपुर तथा विद्वान अधिवक्तागण सम्पूर्णानन्द बक्शी, इम्तियाज अली खॉ, असगर अली, नवनीत कुमार द्विवेदी, सरफराज मलिक, संजय कुमार दुबे, मकसूद अली अंसारी, प्रभाकर गुप्ता, प्रमोद कुमार द्विवेदी, शिव कुमार पाण्डेय व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
सुशील कुमार शशि, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दिनांक 11-09-2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों को निस्तारित किये जाने हेतु बीमा कम्पनी एवं मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों से सम्बन्धित अधिवक्तागण से अधिक से अधिक पत्रावलियों को निस्तारित कराए जाने का प्रयास करने हेतु विचार विमर्श किया गया।