सिद्धार्थनगर- विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति द्वारा किया गया नई ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन
बर्डपुर से चंद्रभान यादव की रिपोर्ट..
सिद्धार्थनगर – आज बर्डपुर ब्लाक के ग्राम मधवानगर के प्राथमिक विद्यालय पर विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई तथा नई ब्लाक कार्यकारिणी का भी गठन हुआ जिसमें बर्डपुर ब्लाक प्रभारी राम चौधरी व लोटन ब्लाक प्रभारी राकेश पांडे को मनोनीत किया गया l साथ ही महा सदस्यता अभियान का भी शुभारंभ किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी रमेश वर्मा ने कहा कि देशभक्त युवाओं की देश को बहुत जरूरत है.
इस मौके पर विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के साथी दिलीप सोनी, अमित खनाल,राकेश मिश्रा, अक्षय तिवारी, रोहित कसौधन, योगेश जायसवाल, विनय चौधरी, राम चौधरी, शिवम मिश्रा, अनुराग यादव, धर्मेंद्र चौबे, व ग्राम सभा की महिलाएं व साथ में बच्चे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे !