सिद्धार्थनगर 12 जुलाई 2021
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह, जिला पंचायत सदस्यों के साथ ली पद एवम गोपनीयता की शपथ….
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह एवं जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 जय प्रताप सिंह, एवं विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षाा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद राज्यसभा जय प्रकाश निषाद, विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ।
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 जय प्रताप सिंह, एवं विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षाा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद राज्यसभा जय प्रकाश निषाद, विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह एवं जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव को जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित सभी लोगो का स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह को शपथ दिलायी गयी। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह द्वारा बिना देखे शपथ ग्रहण किया गया। इसके पश्चात नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह द्वारा सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी गयी।
मुख्य अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 जय प्रताप सिंह ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि पिछले पांच वर्षो से हम लोग जिला पंचायत का कार्य देख रहे है वह अब नये तरीके से कार्य होगा। जिले के लिए अधिक से अधिक वजट आंवटित कराकर जिले का विकास ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। हम सभी लोगो को मिलकर जनपद सिद्धार्थनगर को पिछड़े जनपद के श्रेणी से निकाल कर विकासशील जनपद की श्रेणी में लाना होगा। मंत्री जी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह को बधाई दी गयी। बंसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से जनपद का विकास हो रहा है। आज हमारे जनपद में मेडिकल कालेज, मुख्य डाकघर, केन्द्रीय विद्यालय, आई0टी0आई0कालेज, राजकीय इन्टर कालेज आदि है। आज हमारे जनपद में नयी बड़ी रेल लाइन हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है।
आज हमारा जनपद स्वास्थ्य शिक्षा, सड़क आदि के क्षेत्र में बहुत आगे है। मंत्री जी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह को बधाई दी गयी। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह को बधाई दी। सांसद जी ने कहा कि हमारे जनपद में 14 विकास खण्डो में 13 ब्लाक प्रमुख महिला निर्वाचित हुई है।
सांसद जी द्वारा सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं ब्लाक प्रमुख को शुभकामनाएं दी। सांसद राज्यसभा जय प्रकाश निषाद, विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव द्वारा नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह तथा सभी जिला पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों तथा उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाण्डेय द्वारा किया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त भाजपा नेता उपेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी, राम कुमार कुंवर, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, मा0 सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, कन्हैया पासवान, फते बहादुर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चन्द्र,नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा….)