विकशखण्ड-बांसी
सिद्धार्थनगर-01/09/2021
सिद्धार्थनग बांसी – 100 लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाभी वितरण किये मुख्य अतिथि बांसी के छोटे राजा अभय प्रताप सिंह
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा
दिनाँक-01/09/2021
विकशखण्ड बांसी में आज लगभग 100 लाभार्थियों को गृह प्रवेश चाभी वितरण किये- मुख्य अतिथि बांसी के छोटे राजा अभय प्रताप सिंह..
गृह प्रवेश, चाभी वितरण कार्यक्रम का कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी बांसी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
गृह प्रवेश, चाभी एवं संवाद कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि रहे छोटे राजा बांसी अभय प्रताप सिंह।
गरीबों को हों आशियाना मुख्यमंत्री जी का मुख्य उद्देश्य है-बीडीओ सुशील कुमार पाण्डेय।
प्रधानमंत्री आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर दिखा मुस्कान।