Tue. Jan 7th, 2025

सिपाही को मिला इनाम आई जी ने किया चाय पर आमंत्रित

blankदिनाँक-02-04-2021
परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती

सिपाही को मिला इनाम आई जी ने किया चाय पर आमंत्रितblank blank blank blank

blankआज दिनांक-02-04-2021 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ज़ोन गोरखपुर के आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री अनिल कुमार राय द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पर बीपीओ प्रणाली में बस्ती परिक्षेत्र के जनपद बस्ती में पहला स्थान प्राप्त करने वाले थाना कोतवाली के बीट पुलिस अधिकारी (बीपीओ) मुख्यआरक्षी कलामुद्दीन पीएनओ-90030251 जनपद सिद्धार्थनगर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी देवानन्द गौतम पीएनओ-162622065 थाना त्रिलोकपुर ,जनपद संतकबीरनगर में सयुंक्त रूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी रत्नेश सिंह व आरक्षी संजीव यादव -182770744 थाना मेंहदावल को प्रोत्साहन हेतु चाय पर आमंत्रित किया गया

महोदय ने बताया कि परिक्षेत्र के जनपदों में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए उन्होनें बीट सिपाहियों के लिए एक प्लान तैयार किया है ।जिसके अंतर्गत थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपने बीट क्षेत्र के 250 संभ्रांत व्यक्तियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है ।

सिपाहियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में लोगो को जोड़ते समय इन बातों का ध्यान रखना होगा कि वह व्यक्ति उनके ही बीट क्षेत्र का हो,उनकी छवि समाज में साफ सुथरी हो ।

महोदय का कहना है कि इससे बीट क्षेत्र में सिपाहियों (बीट पुलिस अधिकारी) का लोगों से संवाद बढ़ेगा । बीट पुलिस अधिकारी (आरक्षी) उनकी समस्याओं को जान सकेंगे और उनके निराकरण का समुचित प्रबंध करेंगे ।

महोदय ने बताया कि बीपीओ के पास अपने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ क्रिमनल्स का पूरा रिकॉर्ड होगा। बदमाशों पर उनकी पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा इलाके में होने वाले जुआ, शराब और अन्य छोटे-छोटे अपराधों की पूरी सूचना भी बीपीओ को बीट बुक में नोट करनी होगी। बीपीओ के पास इलाके के लेखपाल सहित अन्य राजस्व व ब्लॉककर्मियों के मोबाइल नंबर भी होंगे। प्रत्येक बीपीओ को रिवॉल्वर, बॉडी बार्म कैमरा दिया जाएगा। प्रत्येक बीपीओ पास क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के रिकॉर्ड, कोर्ट समन, वारंट, एनसीआर के मुकदमे, थाने से आए शिकायती प्रार्थना पत्र, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन की जांच संबंधी प्रपत्र रहेंगे।

*प्रभारी निरीक्षक*
मीडिया/ सोशल मीडिया सेल
पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक कार्यालय
जनपद- बस्ती

Related Post